अमृतसर: केडी हॉस्पिटल के डॉक्टर जयंत चावला (न्यूरो सर्जन) ने सर्दियों में स्वस्थ्य रहने के तरीके बताए खासकर अपना ब्लड प्रेशर हमेशा चेक करते रहें, क्योंकि सर्दियों में अदरंग होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं। इसलिए अपना ब्लड प्रेशर अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क कर अपना ब्लड प्रेशर सही रखना चाहिए और डॉ दुष्यंत थम्मन न्यूरो सर्जन ने यह बताया कि यदि कोई भी सिक्स स्टैंडर्ड या सेवंथ स्टैंडर्ड के इलावा जो भी बच्चा स्कूल या कॉलेज को जाता है तो वह हेलमेट जरूर पहन कर निकला करें क्योंकि कभी भी किसी वक्त कोई मिस हैपनिंग होने के बाद दिमाग की जो इंजरी है वह बहुत खतरनाक होती है इसके लिए बच्चे का नुकसान तो है घर वालों का भी बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है।
-नवीन करण सिंह (बीवीसी-641973)