सौरभ त्यागी/अमरोहा!! मण्डी धनौरा में प्राचीन नव दुर्गा मन्दिर महादेव के श्रीराधा कृष्ण सत्संग भवन पर श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा अमृत वर्षा कथा वाचक श्रद्धेय साधना शक्ति जी (मथुरा) के मुखारविन्द से धनौरा सदभावना एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में प्रारम्भ हो रही है। जिसमें इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा मन्त्रोच्चारण के बीच दुर्गा मन्दिर से बैण्ड बाजे के साथ प्रारम्भ हुई जो नगर के कंचन बाजार, महादेव चुंगी, हरदेव बाजार, गंज बाजार, गढ़ी मन्दिर, पुराना स्टेट बैंक चौराहा, आर्य समाज मन्दिर रोड, नुक्कड़ शिव मन्दिर, गुरुद्वारा रोड होती हुई मन्दिर पर सम्पन्न हुई कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया नगर चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाले थे।