सौरभ त्यागी/अमरोहा!! मंडी धनौरा के सर्वसमाज एवं प्रत्येक वर्ग के प्रिय बाबा बालेंदु शर्मा की अंतिम शोभा यात्रा नगर के मुख्य बाजार से बैंड बाजे द्वारा हरे राम हरे कृष्ण की धुन के साथ तिगरी गंगा धाम पहुँची जहाँ हरिद्वार से आये उनके भतीजे रिटायर्ड मेजर सूबेदार एस के शर्मा ने मुखाग्नि दी। कलाली चंगी के पास मोहल्ला चामुंडा में बने गिरनार बाबा वाले मंदिर के विगत 20 वर्षो से सेवादार बाबा बालेन्दु शर्मा 80 वर्ष ने कल रात्रि 8.45 मिनट पर शिवालय के द्वार पर प्राण त्याग दिए। बालेन्दु शर्मा ने धनौरा रामलीला में 35 वर्ष सेवादार का अभिनय किया व प्रत्येक सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया। उनके देहावसान पर धनौरा समाज, रामलीला समिति, ब्राह्मण एकता मंच व ब्राह्मण सभा आदि तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों अनिल कुमार अग्रवाल, एस पी गांधी, डॉ शलभ भारद्वाज, राजीव दीक्षित, एडवोकेट सर्वेश शर्मा, प्रेम कृष्ण शर्मा, दीपक शर्मा, कमल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, डॉ देवसुमन कौशिक, मोती पाल, आकाश मोदी, नरेंद्र शर्मा, बंटी, राम किशोर सुमित, कैलाश विशाल शर्मा, नीरज शर्मा, बालेश अग्रवाल, हरिओम त्रिवेदी, आदि ने शोक व्यक्त किया है।