अकरम खान/अमरोहा!! अमरोहा जिले के गांव शेखुपुरा इमा में मकर सक्रांति के अवसर पर शेखुपुरा इमा के अड्डे पर जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए। बता दें कि मकर सक्रांति का विशेष महत्व होता है। इस दिन दीन दुखियों को दान देने से पुण्य प्राप्त होता है। मुख्य अतिथि सत्येंद्र प्रधान हादिपुर के प्रधान दाऊद, सराय के प्रधान प्रीतम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।