अकरम खान/अमरोहा!! तहसील नौगावां सादात मे किसान यूनियन भानु संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन जनपद अमरोहा में अकरम खान। अमरोहा किसानों की मुख्य फसल गन्ना है, यहां का किसान 90% भूमि पर गन्ने की खेती करता है परंतु फिर भी चारे की समस्या बनी रहती है, चारे के लिए किसान पराली व पत्ती से काम चलाते हैं, शेष पत्ती को किसान पशुओं के नीचे डाल देते हैं जो सर्दी में बिछाने का काम करती है खेत में नाम मात्र पत्ती रह जाती है उसको जलाने के लिए रोक न लगाई जाए रोक लगाने के लिए जो खतरनाक धुआं फैक्ट्रियों व भट्टों मैं कूड़ा करकट आदि के जलाने से धुआ निकलता है उनको रोका जाए यदि किसानों की पत्ती आदि जलाने के लिए रोक लगाई गई तो किसान यूनियन भानु संघर्ष करने के लिए रोड जाम वह रेल आदि रोकने का कार्य करेगी गन्ना पेराई सत्र 2019-20 को एक महीना बीतने के बाद भी गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है। गन्ने का मूल्य तुरंत घोषित किया जाए मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर देना तय किया गया परंतु पिछले वर्ष का भुगतान भी शेष है इस वर्ष का भुगतान भी अभी नहीं दिया गया है। प्रदेश मे 27 नवंबर को प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि में बहुत से किसानों की फसलें जैसे गोभी आलू मटर टमाटर मिर्च पालक आदि नष्ट हो गई है ऐसे किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत मात्र 35% किसानों के खातों में ही रकम पहुंची है बाकी किसान प्रतिदिन सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं। योजना का लाभ तत्काल दिलवाया जाए किसान आयोग का गठन किया जाए नौगांवा तहसील अध्यक्ष खचेडू सिंह, हरपाल सिंह, रघुवीर सिंह पाल, ज्वाला चौधरी महिपाल सैनी, नौबहार सिंह, हेमेंद्र सिंह अन्य आदि मौजूद रहे।