सौरभ त्यागी/अमरोहा!! जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के नेतृत्व में मेरठ से 11 अक्टूबर से शुर होकर 13 अक्टूबर को जन्तर मंतर पर पहुँचने वाली पद यात्रा को लेकर मण्डी धनौरा में 28 सितम्बर शनिवार को ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह स्वतंत्र संग्राम सेनानी के 113वे जन्म दिवस पर विशाल मार्च का आयोजन किया जा रहा है जो धनौरा के मुख्य मार्गो से होती हुई गजरौला,खादगुजर ,मूंढाखेड़ा होती हुई मण्डी धनौरा में सम्पन्न होगी। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि इस फाउंडेशन द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा का आशय केंद्र सरकार से दो बच्चों का कानून बनवाकर लागू कराने के प्रति जनता को जागरूक करना है तीन दिवसीय पदयात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर फाउंडेशन के कार्यकर्ता जनता से सम्पर्क करने में लगे है 11 अक्टूबर को मेरठ से चलकर मोदीनगर, 12 को मोदीनगर से चलकर गाजियाबाद,13 को गाजियाबाद से चलकर दिल्ली जन्तर मंतर पर समाप्त होगी हम भारत सरकार से अनुरोध करते है कि दो बच्चों का ऐसा सख्त कानून बना कर लागू करे ओर तीसरे बच्चे पर मिलने वाली सरकारी सुविधाएं समाप्त हों चौथे बच्चे पर पति पत्नी को कठोर कारावास का प्रावधान हो।उपजिलाधिकारी धनौरा विवेक यादव मण्डी धनौरा में निकलने वाले विशाल को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे इस अवसर पर प्रिंस चावला, सौरव सैनी,रविंद्र यादव,सुशील चौधरी,सुशील,वरुण,ऋषभ त्यागी,जतिन त्यागी,देव गुर्जर,सौरभ शर्मा,दिवेश तवंर ,अरुण दीक्षित ,गौरव,रवि,सोनू सैनी,आदि ने भाग लिया।