सौरभ त्यागी/अमरोहा!! ग्राम सिरसा कुमार मे शंकर जी की अध्यक्षता मे बाबा साहब अंबेडकर जी को याद किया गया संविधान 26 नवंबर को बाबा साहब से संविधान समिति के सभी सदस्य को समीक्षा के लिए दीया जो हमारे भारत में 26 जनवरी को लागू किया गया संविधान ने हमें अमीरी गरीबी ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म किया था हर नागरिक को बराबरी का अधिकार मिला संविधान भारत की असली आजादी का पत्र बना संविधान के आधार पर आज हर धर्म हर जाति गांव शहर का निवासी भारत पर अपने अधिकार बराबर रखता है मुख्य अतिथि नावेद अयाज बीएसपी साकिर अली प्रधान सिरसा मास्टर पतराम सरदार हुकम सिंह राकेश आर्य प्रचारक।