सौरभ त्यागी/अमरोहा!! गढ़वाल एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर शुमाली में दयाराम का परिवार रहता है। रेलवे लाइन पार करके उसकी कृषि भूमि है। मंगलवार को गढ़वाल एक्सप्रेस के समय दयाराम का पुत्र सुखविंदर 30 वर्ष रेलवे लाइन पारकर खेत पर जा रहा था तभी गढ़वाल एक्सप्रेस आ गई। जिसकी चपेट में आकर सुखविंदर की दर्दनाक मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर गजरौला से जीआरपी मौके पर पहुंच गई। सुखविंदर के शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।