देश की जानी-मानी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने वीडियो एलबम के बैकग्राउंड में अपने गानों के इस्तेमाल को कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन बताया है। कंपनी ने हरियाणा, पंजाब, गुजरात, झारखंड और दिल्ली में 100 से ज्यादा फोटोग्राफर्स पर कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराए हैं।
टी-सीरीज के एंटी पायरेसी मैनेजर विपिन कुमार ने बताया कि कंपनी ने बिना लाइसेंस लिए अपने गानों का प्रयोग करने पर हरियाणा के रोहतक में एक और पंजाब में 3 केस दर्ज कराए हैं। देशभर में करीब 100 फोटोग्राफर्स पर केस दर्ज कराए हैं। कंपनी के गानों का किसी तरह का व्यावसायिक प्रयोग करने के लिए लाइसेंस लेना होगा। प्रति कंप्यूटर सेट 15 हजार रु. सालाना फीस लगेगी।
आप को बता दें… काॅपीराइट एक्ट1957 के तहत 3 वर्ष की कैद और 2 लाख रुपए जुर्माने तक का प्रावधान है। दूसरी तरफ फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों में दिग्गज संगीत कंपनी के इस से रोष है।