चंबल सफारी का रोमांच अब आप पैरा-ग्लाइडर के जरिये भी ले सकते हैं, इसकी सेवा शुक्रवार 1 फरबरी से शुरू करदी गयी है। चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी, जरार में पूर्व-कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह ने पैरा-ग्लाइडिंग स्पोर्ट्स को हरी झंडी दिखाई। इसमें पहले यात्री वहाँ के चेयरमैन सुनील एडवोकेट बने। चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी जरार के निदेशक मुनेद्र पाल सिंह ने बताया कि इससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवं उन्होंने जानकारी दी 2 फरबरी से विधिवत उड़ान शुरू होगी। इसमें शैलनी कमतरी, होलीपुरा की हवेलियों, नौगवा का किला , वटेश्वर, शौरीपुर के मंदिर और चंबल की वादियों का हवाई दर्शन कर सकेंगे। परंतु अभी तक कंपनी की तरफ से इसका किराया निर्धारित नहीं किया गया है। अधिकतम ऊंचाई 250 फीट रहेगी और इसकी अधिकतम स्पीड 38-40 किलो मीटर प्रति घंटा होगी।
-रवींद्र (आगरा)
(बीवीसी-598756)