अब डी.एल.एड और बी.एड कोर्स खत्म होने वाले हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने दो नए कोर्स शुरू कर दिए हैं। इन पाठ्यक्रमों में सीधे 12वीं के बाद दाखिला मिलेगा। इन कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब डी.एल.एड और बी.एड की जगह एनसीटीई ने चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम(आईटीईपी) शुरू कर दिए हैं। नए कोर्स में 2019-20 सत्र से प्रवेश लिया जा सकेगा।
आप को बता दें!! फिलहाल दो वर्षीय बीएड और एक वर्षीय डीएलएड कोर्स उपलब्ध है। अभी तक प्री प्राइमरी से प्राइमरी स्तर से शिक्षण के लिए डीएलएड जरूरी था। अपर प्राइमरी से सेकेंडरी स्तर तक शिक्षण के लिए बीएड करना अनिवार्य था।