संवाददाता-शिवम शर्मा!! महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली कैम्पस में आयोजित अंतर्महाविद्यालयी क्रास कंट्री महिला-पुरूष प्रतियोगिता में जीएफ कालेज की छात्रा अनुराधा गंगवार और छात्र भूपेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अनुराधा गंगवार को स्वर्ण और पुरुष वर्ग में भूपेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक हासिल किया। 10 किलोमीटर की क्रास कंट्री दौड़ एथलेटिक की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक है। प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की लगन, कड़ी मेहनत, अभ्यास और कुशल निर्देशन का परिणाम है। खेल हमारे व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यह शारीरिक क्षमता और कौशल को सुधारने और बनाए रखने में मदद करता है। क्रीड़ा सचिव डा.फैयाज अहमद ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं। सैयद अनीस अहमद, डा. मोहम्मद तारिक, डा.मोहसिन हसन खान, डा.मोहम्मद आसिफ खान, डा.आयशा जेबी, डा.नसीम अख्तर, डा.मोहम्मद शोएब, डा.मसीउल्लाह खान, डा. इमरान खान आदि ने उत्साहवर्धन किया।