मामला पंजाब के रोपड़ का है। यहां करोड़ों की ठगी में एक आरोपी को जिला पुलिस ने काबू किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी हवा सिंह अनपढ़ है लेकिन एटीएम से लोगों को चपत लगाने में माहिर है और लोगों को इसका पता तक नहीं चलता। यह नौसरबाज भोले भाले खासकर बुजुर्ग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता है। आनंदपुर साहिब के पास भी यह आरोपी किसी को ठगी का शिकार बनाने की फिराक में था कि पुलिस ने इसे धर दबोचा।
जिला की सीआईए स्टाफ-2 तथा आनंदपुर साहिब की पुलिस पार्टी ने एक साझे ऑपरेशन दौरान हवा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मकान नंबर 2923 मोहल्ला दीदार नगर, तहसील व जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) को काबू किया है। पकड़े गए इस व्यक्ति से एक लाख रुपये नकद तथा अलग अलग बैंकों के 38 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने इस शख्स को गुरुद्वारा केसगढ़ साहिब के पास से काबू किया है।
-सनोज कुमार