गांव रोहाना खूर्द के रास्ते पर बुधवार देर रात्री में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से नीलगाय का बच्चा जख्मी हो गया। वनविभाग की टीम को सूचना देने पर कई घंटों तक भी नही पहुँची टीम गुस्साये ग्रामीणों ने थकहारकर पुलिस को सूचना दी। उधर नीलगाय के बछड़े को सड़क किनारे जख्मी हालत में तड़पता देख ग्रामीणों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पीआरवी 2193 पर तैनात एसआई धीरज सिंह, कॉस्टेबल नवीन तौमर, कॉस्टेबल अनुज कुमार पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर नीलगाय के बछड़े को उठाकर वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है।
-अनुराग चौधरी