पवन कहार/पिसांगन!! पिसांगन कस्बे में अजमेर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पिसांगन में सरपंच मंजू देवी पति लाल चन्द प्रजापत व उपसरपंच बद्री प्रसाद साहू और वार्ड पंच-सुरेंद्र प्रसाद, मंजु देवी मो.फिदाहुलहक, रुखसाना बानो मोहसिन अली, मकसूदा बानो, पुष्पा देवी साहू, अनीता प्रजापत, शिवराज जांगिड़, पुखराज वैष्णव रेखा शर्मा, कुलदीप कुमावत, निशा देवी, कंचन देवी जाटोलिया, रामी देवी, माया देवी छिपा, निहाल चंद गोयल, उषा शर्मा, युगल किशोर वैष्णव, आशा जाट, ओम प्रकाश नायक, रामनिवास कुमावत व मुकेश कुमावत, लोकेश कुमावत आदि सभी ढोल धमाकों के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे सरपंच मंजू देवी आदि ने पूजा-अर्चना के साथ पद ग्रहण किया आयोजित समारोह में उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने गांव हित में सक्रिय रहकर कार्य करने की बात कहीं समारोह में सभी का साफा, शाल व माला द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग व ग्रामवासी मौजूद रहे।