दिनेश सिंह गुर्जर/केकड़ी!! केकड़ी क्षेत्र के सभी गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। गुर्जर प्रदेश सचिव राजस्थान एडवोकेट मुकेश गुर्जर, एडवोकेट कालूराम, गुर्जर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय वीर गुर्जर संगठन राजस्थान भेरू लाल गुर्जर, हेमराज गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष केकड़ी देवसेना राजस्थान, एडवोकेट हेमराज गुर्जर, एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर मोलकिया, अंबालाल गुर्जर, भोपाल सिंह गुर्जर, शिवराज गुर्जर, दिनेश गुर्जर, धन्नालाल, बद्रीलाल, शिशुपाल, लाला, किशन लाल, नन्दलाल, बन्ना लाल, हनुमान, मोहनलाल गुर्जर समाज के युवा ने एकत्रित होकर एडीएम के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यदि गुर्जर आरक्षण में निम्न समाज मुस्लिम मिरासी, मांगणियार, ढाढी, दंगा, दमामी, मिर, नंगारची, राणा, बाहेती जाति वर्ग सर्वे करवा कर उक्त जातियों को अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) में सम्मिलित करने हेतु सर्वे करवाया जा रहा है जिसका गुर्जर समाज व श्रीदेव सेना राजस्थान राज्य सरकार के जनविरोधी निर्णय का घोर विरोध कर रही है। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज अजमेर जिले की सभी तहसीलों में शांतिपूर्ण ज्ञापन दिया गया। साथ ही गुर्जर संगठनों ने चेतावनी दी है यदि पांच प्रतिशत आरक्षण में छेड़खानी की गई तो गुर्जर समाज उग्र आन्दोलन करेगा। देव सेना व राजस्थान गुर्जर समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।