दिनेश सिंह गुर्जर/अजमेर!! (19/12/2019) गुरुवार, केकड़ी कस्बे में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच की आरक्षण लॉटरी निकाली गई। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र राजपुरोहित व प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई इसी के चलते 31 ग्राम पंचायतों में से एएसी के लिए 7 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई और एसटी के लिए 4 ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। वहीं 4 ग्राम पंचायतें ओबीसी के लिए आरक्षित की गई। जबकि शेष 16 पंचायतों को सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकेंगे। 31 ग्राम पंचायतों में से 14 ग्राम पंचायतें महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।